झांसी:जिले में एक ग्राम प्रधान ने दंबगई दिखाते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य की चप्पलों से पिटाई कर दी. इसके अलावा दफ्तर में घुसकर बच्चों के हाजिरी रजिस्टर को भी फाड़ दिया. प्रधान उसके अनुसार प्रबंध समिति न बनाने पर नाराज था. इस वारदात का वीडियो शिक्षकों ने मोबाइल पर कैप्चर किया, जोकि अब वायरल भी हो रहा है. प्रधान की हरकत से नाराज सभी शिक्षकों ने थाने में धरना दिया. प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की. इसके बाद पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
झांसी के मऊरानीपुर के लहचूरा थाना क्षेत्र धमना में उच्च प्राथमिक विद्यालय धमना पायक संचालित होता है. गुरुवार दोपहर विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र पटेल ने प्रबंध समिति की बैठक बुलाई गई थी. प्रधानाचार्य जितेंद्र पटेल ने बताया कि सभी अभिभावक मीटिंग में शामिल हुए थे. इसी दौरान धमना पायक के प्रधान कृपेंद्र पटेल अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे. प्रबंध समिति उनसे बिना पूछे बनाने पर वो नाराज हो गये और गाली गलौच करने लगे.
दबंग प्रधान ने की प्रिंसीपल की चप्पल से पिटाई (Video Credit; ETV Bharat)प्रधानाचार्य जितेंद्र पटेल ने कहा कि समिति का अध्यक्ष अभिभावक चुनते हैं. इसमें उनका भी दखल नहीं होता है. इस पर आगबबूला प्रधान ने चप्पल उठाकर उनको पीटना शुरू कर दिया. विद्यालय की निदेशिका रीना दिवाकर ने बताया कि वह उस समय खाना खा रही थीं. प्रधान ने चप्पलों से प्रधानाचार्य को पीटना शुरू कर दिया.
इसका वीडियो उन्होंने शूट कर लिया. वीडियो बनाते देख प्रधान ने उनका मोबाइल छीन लिया और उनको धमकाया. ग्राम प्रधान ने कहा कि जिससे शिकायत करनी हो, कर देना. हमारा कुछ नहीं होगा. नाराज सभी शिक्षकों ने प्रधान के खिलाफ थाना लहचूरा में धरना दिया.थाना प्रभारी पकंज मिश्रा ने बताया कि मामले की सूचना उन्होंने जिलाधिकारी, बीएसए सहित अन्य अधिकारियों को दे दी है. सभी आक्रोशित शिक्षकों का कहना है, वह सभी दूरदराज से आते है. अब उन्हें विद्यालय तक आने में डर लग रहा है. प्रधान के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
मऊरानीपुर (झांसी)। लहचुरा थाना क्षेत्र के गांव धमना पायक में बृहस्पतिवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रबंध समिति के गठन को लेकर हुए विवाद में प्रधान कृपेंद्र पटेल ने प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार को जूतों से पीट दिया।
- बेसिक शिक्षा विद्यालयों में कार्यरत अनियमित/नियम विरूद्ध/फर्जी रूप से नियुक्त परिषदीय शिक्षकों/शिक्षिकाओं के विरूद्ध की गयी कार्यवाही विषयक
- शिक्षक भर्तियां न आने से अब डीएलएड प्रवेश के लिए नहीं मिल रहे प्रशिक्षु
- प्रीमियम कटौती का हिसाब अब तक नहीं, शिक्षकों ने सीएम और पीएम तक को लिखा पत्र
- तबादले में कुंडली मिलान के बाद ‘दहेज’ की मांग, इस तरह जुगत लगा रहे शिक्षक – शिक्षिकाएं
- जियो व वोडाफोन के कॉल ड्रॉप सर्वाधिक
पुलिस ने प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। प्रधानाध्यापक ने पुलिस को बताया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे प्रबंध समिति के गठन को लेकर अभिभावकों की बैठक होनी थी। इसकी सूचना दो दिन पहले ग्राम प्रधान कृपेंद्र पटेल को मोबाइल दी गई थी। संवाद