लखनऊ में अंतर्जनपदीय संघर्ष समिति के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तीर्थ मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद मुलाकात किया और ज्ञापन सौंपा। जिस पर सचिन ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आप लोगों के लिए अंतर्जनपदीय स्थानांतरण आ रही है और इसमें वरिष्ठ अध्यापकों को वरीयता दी जाएगी।
इसके बाद संघर्ष समिति के पदाधिकारी ने भाजपा प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश भाजपा मंत्री शिव भूषण सिंह को ज्ञापन दिया उन्होंने आश्वासन दिया कि आप की बात संगठन में पहुंचाएंगे और आप लोगों के पक्ष में न्यायोचित निर्णय लिया जाएगा।
साथ ही टीम सदस्य विधान परिषद सुरेंद्र चौधरी को ज्ञापन भी दिया गया। उन्होंने तत्काल ही हम लोगों को ज्ञापन को अपना कवरिंग लेटर लगाकर मुख्यमंत्री जी को भेजा उसके पश्चात विधायक जी स्वयं और शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी स्वयं चलकर प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को, हम लोगों का ज्ञापन दिया। जिस पर प्रमुख सचिव को अपनी बात बताया उन्होंने गंभीरता पूर्वक बात को सुना उसके पश्चात कहां कि इस बार वरिष्ठता को ध्यान रख करके नीति में परिवर्तन किया जाएगा और जल्द ही स्थानांतरण किया जाएगा ।
इसी क्रम में समिति ने जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को अपना ज्ञापन दिया। उन्होंने हम लोगों की बात सुना और तुरंत ही हम लोगों के सामने ही मुख्यमंत्री जी को एक पत्र लिखा और हम लोगों के ज्ञापन को लगाया और उन्होंने कहा कि मैं स्वयं माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर यह पत्र देकर आप लोगों की बात कहेंगे उनके बीच की इस बार वरिष्ठता आधारित अंतर्जनपदीय स्थानांतरण किया जाए उसके पश्चात हम लोगों ने माननीय विनोद सरोज विधायक बाबागंज प्रतापगढ़ को ज्ञापन सौंपा ।
हमारे साथ प्रदेश कार्यकारी महामंत्री शिव प्रकाश यादव, डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह, श्री महेश कुमार विश्वकर्मा, शिवकुमार जी उपस्थित रहे। सभी साथियों ने अपना विशेष योगदान दिए जिनके कारण मुलाकात बहुत ही सफल रही और हम लोगों में एक प्रबल आशा जागी कि निश्चित ही हम लोगों के पक्ष में इस बार निर्णय लिया जाएगा।और शिक्षकों की समस्याएं जल्द से जल्द दूर होगी।