नई दिल्ली, दो सिम कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। ट्राई के नए नियमों के तहत दूरसंचार कंपनियों को अब ग्राहकों को वायस कॉल और एसएमएस पैक अलग से उपलब्ध कराना होगा। स्पेशल टैरिफ वाउचर 90 दिन से बढ़ाकर 365 दिन तक देना होगा। 10 रुपये के टॉपअप वाउचर को भी जारी रखना होगा।

- यूपी में मौसम का कहर, बारिश, बिजली गिरने का अलर्ट
- यूपी बोर्ड मूल्यांकन में अनुपस्थित परीक्षकों का विवरण तलब, कार्यवाही की तैयारी
- 8वें वेतन आयोग की प्रक्रिया शुरू न होने से कर्मचारी-शिक्षक नाराज
- Teacher diary: दिनांक 28 से 03 मई, 2025 कक्षा- 02 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- Teacher diary: दिनांक 28 से 03 मई, 2025 कक्षा- 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
मौजूदा समय में दूरसंचार कंपनियां एक बंडल पैक मुहैया कराती है, जिसमें कॉलिंग, एसएमएस और इंटरनेट भी साथ में मिलता है।
देश में बड़ी संख्या में ऐसे ग्राहक हैं, जो दो सिम इस्तेमाल करते हैं। अब एक सिम को वह सिर्फ कॉलिंग व एसएमएस के लिए इस्तेमाल करते हैं लेकिन उन्हें उसे रिचार्ज कराने के लिए कॉम्बो पैक ही खरीदना पड़ता है जो महंगा पड़ता है।
देश में 2जी नेटवर्क पर चलने वाले सिम कार्ड की संख्या भी काफी ज्यादा है। खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में काफी संख्या में लोग 2जी सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन उन्हें भी कॉम्बो पैक लेना पड़ता है। ऐसे ही अधिकांश बुजुर्ग फोन का इस्तेमाल कॉल करने के लिए करते हैं लेकिन उन्हें भी कॉम्बो पैक लेना पड़ता है। कॉल और एसएमएस के लिए अलग पैक होने से खर्च घटेगा।