संभल। बीएसए अलका शर्मा को पवांसा क्षेत्र के कई परिषदीय स्कूलों में निरीक्षण के दौरान एमडीएम रजिस्टर में विद्यार्थियों की संख्या पंजीकृत से ज्यादा मिली। ऐसा करके सरकारी धनराशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। पढ़ाई का स्तर भी घटिया है। बीएसए का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
- 11,12 जनवरी को आयोजित होगी विकसित भारत क्विज चैलेंज अधिक जानकारी हेतु इमेज को ध्यान पूर्वक पढ़ें
- New लेखपाल भर्ती RTI reply
- Primary ka master: बीएसए द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम का पालन न करने पर पुनः अर्थदंड की वेतन से वसूली हेतु आयोग द्वारा आदेश
- Primary ka master: सराहनीय: बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय का शिक्षकों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण
- दिनाँक 6 दिसम्बर 2024 को गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस का अवकाश घोषित करने के संबंध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश (प्रा०सं०) का माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन
शनिवार की सुबह बीएसए ने कंपोजिट विद्यालय छछैरा का निरीक्षण किया। यहां पंजीकृत 126 में 41 विद्यार्थी उपस्थित मिले। जबकि एमडीएम रजिस्टर में विद्यार्थियों की संख्या अधिक मिली। पढ़ाई का स्तर घटिया मिला। कंपोजिट विद्यालय बिछौली में 338 में 142 विद्यार्थी मिले। पढ़ाई का स्तर खराब मिला। प्राथमिक विद्यालय मोहिउद्दीनपुर में प्रधानाध्यापक शिव कुमार 11 बजे तक अनुपस्थित थे। सहायक अध्यापक भी नहीं थे। 51 विद्यार्थियों में से 7-8 विद्यार्थी ही उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय सैंडा में स्थिति खराब मिली। बीएसए अलका शर्मा ने बताया कि निरीक्षण आख्या तैयार कराई गई है। संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताया कि निरीक्षण के दौरान मोहिउद्दीनपुर में एनएम इंटरनेशनल स्कूल और बसला में सरस्वती ज्ञान मंदिर को बंद कराया है।