संभल। बीएसए अलका शर्मा को पवांसा क्षेत्र के कई परिषदीय स्कूलों में निरीक्षण के दौरान एमडीएम रजिस्टर में विद्यार्थियों की संख्या पंजीकृत से ज्यादा मिली। ऐसा करके सरकारी धनराशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। पढ़ाई का स्तर भी घटिया है। बीएसए का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
- अब मनमानी छुट्टी नहीं ले पाएंगे डिग्री शिक्षक, मेडिकल लीव पर भी शिकंजा, जान लें UGC नए नियम
- HMPV वायरस: कोविड जैसी सावधानियां बरतें, जानें क्यों है ये खतरनाक
- खड़े ट्रैक्टर से टकराई बाइक, शिक्षामित्र की मौत
- टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्रों को सुपर टेट से मिले छूट, कार्यानुभव और योग्यता के आधार पर सहायक अध्यापक पद पर नियमित किया जाए
- दिनांक 25 जनवरी, 2025 को पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाये जाने के संबंध में।
शनिवार की सुबह बीएसए ने कंपोजिट विद्यालय छछैरा का निरीक्षण किया। यहां पंजीकृत 126 में 41 विद्यार्थी उपस्थित मिले। जबकि एमडीएम रजिस्टर में विद्यार्थियों की संख्या अधिक मिली। पढ़ाई का स्तर घटिया मिला। कंपोजिट विद्यालय बिछौली में 338 में 142 विद्यार्थी मिले। पढ़ाई का स्तर खराब मिला। प्राथमिक विद्यालय मोहिउद्दीनपुर में प्रधानाध्यापक शिव कुमार 11 बजे तक अनुपस्थित थे। सहायक अध्यापक भी नहीं थे। 51 विद्यार्थियों में से 7-8 विद्यार्थी ही उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय सैंडा में स्थिति खराब मिली। बीएसए अलका शर्मा ने बताया कि निरीक्षण आख्या तैयार कराई गई है। संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताया कि निरीक्षण के दौरान मोहिउद्दीनपुर में एनएम इंटरनेशनल स्कूल और बसला में सरस्वती ज्ञान मंदिर को बंद कराया है।