संभल। बीएसए अलका शर्मा को पवांसा क्षेत्र के कई परिषदीय स्कूलों में निरीक्षण के दौरान एमडीएम रजिस्टर में विद्यार्थियों की संख्या पंजीकृत से ज्यादा मिली। ऐसा करके सरकारी धनराशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। पढ़ाई का स्तर भी घटिया है। बीएसए का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

- जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई ने सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली है. वह देश के 52वें चीफ जस्टिस बन गए हैं
- पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार को संघ लोक सेवा आयोग UPSC का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
- माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित याचिका संख्या-5146/2024 प्रतिमा वर्मा व अन्य बनाम उ०प्र० राज्य व अन्य के सम्बन्ध में।
- शैक्षिक सत्र 2024-25 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिका के अन्तर्जनपदीय एवं अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में
- 413 शिक्षकों को मिलेगा जिले से बाहर स्थानांतरण का मौका
शनिवार की सुबह बीएसए ने कंपोजिट विद्यालय छछैरा का निरीक्षण किया। यहां पंजीकृत 126 में 41 विद्यार्थी उपस्थित मिले। जबकि एमडीएम रजिस्टर में विद्यार्थियों की संख्या अधिक मिली। पढ़ाई का स्तर घटिया मिला। कंपोजिट विद्यालय बिछौली में 338 में 142 विद्यार्थी मिले। पढ़ाई का स्तर खराब मिला। प्राथमिक विद्यालय मोहिउद्दीनपुर में प्रधानाध्यापक शिव कुमार 11 बजे तक अनुपस्थित थे। सहायक अध्यापक भी नहीं थे। 51 विद्यार्थियों में से 7-8 विद्यार्थी ही उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय सैंडा में स्थिति खराब मिली। बीएसए अलका शर्मा ने बताया कि निरीक्षण आख्या तैयार कराई गई है। संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताया कि निरीक्षण के दौरान मोहिउद्दीनपुर में एनएम इंटरनेशनल स्कूल और बसला में सरस्वती ज्ञान मंदिर को बंद कराया है।