नई दिल्ली, एजेंसी। आरबीआई ने बुधवार को यूपीआई लाइट वॉलेट की सीमा को दो हजार से बढ़ाकर पांच हजार रुपये कर दिया है। इसी तरह ग्राहक अब प्रतिदिन 1000 रुपये तक लेनदेन कर पाएंगे। पहले यह सीमा 500 रुपये थी। यह घोषणा छोटे मूल्य के डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है।
यूपीआई लाइट से पैसे का लेन-देन ऑफलाइन तरीका से होता है। इसमें अतिरिक्त सुरक्षा प्रमाण (एएफए) की जरूरत नहीं होती और लेनदेन की जानकारी रियल टाइम में नहीं भेजी जाती। आरबीआई ने बुधवार को जनवरी 2022 में जारी ऑफलाइन ढांचे में संशोधन किया था, ताकि छोटी राशि के डिजिट भुगतान को ऑफलाइन मोड में सुगम बनाया जा सके। इसी कड़ी में इस साल अक्टूबर में यूपीआई लाइट के ऑफलाइन भुगतान की सीमा बढ़ाने की घोषणा की थी।