बाराबंकी। परिषदीय विद्यालयों के 12 रजिस्टरों के डिजिटलाइजेशन में बाराबंकी जिला सबसे नीचे पायदान पर है। इसे लेकर हकरत में आए विभाग ने खंड शिक्षा अधिकारियों को चेतावनी जारी की गई है। अब हर एआरपी दो स्कूलों में जाकर रजिस्टरों को डिजिटल कराएगा। इसके लिए हर दिन 140 स्कूलों में मशक्कत होगी।
जिले के 2624 स्कूलों में प्रवेश, कक्षावार छात्र उपस्थिति, एमडीएम रजिस्टर, समेकित निशुल्क सामग्री वितरण, स्टॉक, आय-व्यय व चेक जारी करने वाला रजिस्टर, बैठक, निरीक्षण, पत्र व्यवहार, बाल गणना, पुस्तकालय व खेलकूद रजिस्टर को भी डिजिटाइज्ड किया जाना है।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2023/08/AddText_08-13-09.46.07-1024x628.jpg)
- उत्तर प्रदेश: संत रविदास जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित!
- Primary ka master: 116 एआरपी की चयन प्रक्रिया शुरू
- भर्ती प्रक्रिया से जुड़े मामले में आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं, राज्य मनमानी नहीं कर सकते : शीर्ष कोर्ट
- Primary ka master: इस जिले में भी विद्यालय 14 तक बंद
- आठवां वेतन आयोग: केंद्रीय बलों की मांगें और अपनी रिपोर्ट में दिए 12 महत्वपूर्ण सुझाव
तीन दिन पहले हुई समीक्षा में बाराबंकी जिला सबसे नीचे पायदान पर आया था। शासन की नाराजगी के बाद चेते अफसरों ने अब जिले में स्कूलों की निगरानी की कमान करीब 70 एकेडमिक रिर्सोस पर्सन (एआरपी) के हाथों में सौंपी है। बीएसए ने निर्देश दिया है कि हर दिन एक एआरपी दो स्कूलों में जाकर डिजिटलाइजेशन की प्रक्रिया को पूरा कराया जाए।