बाराबंकी। परिषदीय विद्यालयों के 12 रजिस्टरों के डिजिटलाइजेशन में बाराबंकी जिला सबसे नीचे पायदान पर है। इसे लेकर हकरत में आए विभाग ने खंड शिक्षा अधिकारियों को चेतावनी जारी की गई है। अब हर एआरपी दो स्कूलों में जाकर रजिस्टरों को डिजिटल कराएगा। इसके लिए हर दिन 140 स्कूलों में मशक्कत होगी।
जिले के 2624 स्कूलों में प्रवेश, कक्षावार छात्र उपस्थिति, एमडीएम रजिस्टर, समेकित निशुल्क सामग्री वितरण, स्टॉक, आय-व्यय व चेक जारी करने वाला रजिस्टर, बैठक, निरीक्षण, पत्र व्यवहार, बाल गणना, पुस्तकालय व खेलकूद रजिस्टर को भी डिजिटाइज्ड किया जाना है।

- बच्ची के कक्षा में शौच करने पर प्रधानाचार्य ने की पिटाई, बेहोश, अस्पताल में भर्ती
- राजकीय शिक्षकों ने गिनाए बीईओ पदोन्नति कोटा न बढ़ाने के कारण
- बेसिक शिक्षा विभाग बैठक/कार्यवृत्त सत्र 2024-25 (exclusive) 🚩
- आरटीईः मनपसंद स्कूल के फेर में दूसरे विकल्प से बना रहे दूरी
- विशिष्ट बीटीसी 2001 व 2004 के शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने, शिक्षकों को पदोन्नति व प्रोन्नत वेतनमान देने, गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय बदलने की मांग को लेकर एक मई को प्रदेशभर में बीएसए कार्यालयों पर धरना देंगे शिक्षक
तीन दिन पहले हुई समीक्षा में बाराबंकी जिला सबसे नीचे पायदान पर आया था। शासन की नाराजगी के बाद चेते अफसरों ने अब जिले में स्कूलों की निगरानी की कमान करीब 70 एकेडमिक रिर्सोस पर्सन (एआरपी) के हाथों में सौंपी है। बीएसए ने निर्देश दिया है कि हर दिन एक एआरपी दो स्कूलों में जाकर डिजिटलाइजेशन की प्रक्रिया को पूरा कराया जाए।