महराजगंज, परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक अब मनमाना अवकाश नहीं ले सकेंगे। बिना बताए अवकाश भी नहीं रह सकेंगे। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने इन शिक्षकों का ऑनलाइन आवेदन अनिवार्य कर दिया है। अब अवकाश लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। प्रधानाचार्य की सहमति पर ही अवकाश मिलेगा। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही अपनाई जाएगी।
- डी०एल०एड० द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा वर्ष-2025 हेतु प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन पत्र पूरित कराये जाने के सम्बन्ध में
- अवकाश के सम्बन्ध में पूरे उत्तर प्रदेश के लिए नया आदेश जारी।
- विद्यालयों में ‘कविता पाठ प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में।
- ARP Selection 2025-26 : समग्र शिक्षा के अन्तर्गत स्थापित न्याय पंचायत संसाधन केन्द्रों एवं ब्लॉक संसाधन केन्द्रों के पुनर्गठन हेतु निर्गत शासनादेश के कम में अकादमिक रिसोर्स पर्सन्स (ए०आर०पी०) के चयन के सम्बन्ध में
- प्री-प्राइमरी शिक्षा के अन्तर्गत Mother Orientation के सम्बन्ध में यू-ट्यूब सेशन का आयोजन।
बेसिक शिक्षा विभाग की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जा रहा है। शिक्षकों के विरोध के बाद भले ही शिक्षक ऑनलाइन अटेंडेंस नहीं दे रहे हैं लेकिन जिस तरीके से सबकुछ ऑनलाइन किया जा रहा है उससे भविष्य में उनको ऑनलाइन अटेंडेंस में करना पड़ सकता है। अब अवकाश के प्रार्थना पत्र को भी ऑनलाइन कर दिया गया है। यदि किसी शिक्षक को छुट्टी चाहिए तो उसे ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसपर ऑनलाइन ही प्रधानाचार्य द्वारा सहमति या असहमति दी जाएगी। किसी भी प्रकार की छुट्टी ऑनलाइन ही स्वीकृत किया जाएगा। जो शिक्षक बिना अवकाश स्वीकृत करवाए लंबी अवधि के लिए अनुपस्थित रहेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा। बेसिक शिक्षा निदेशक ने अवकाश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाने का निर्देश दिया है। इससे सबसे बड़ी समस्या उन शिक्षकों को होगी जो बिना अवकाश लिए ही गायब रहते थे और बाद में आकर रजिस्टर पर हस्ताक्षर बना देते थे। अब ऑनलाइन हो जाने से कौन शिक्षक किस तिथि से कब तक अनुपस्थित रहा पूरा डिटेल ऑनलाइन दिख जाएगा।