सरकारी नौकरी में सुपरमैन के नाम से मशहूर हो चुके सूबे के शिक्षकों को अब नया टास्क मिलने वाला है। हर फन में माहिर माने जाने वाले शिक्षकों से अब क्रिकेट मैच में अंपायरिंग भी कराने की तैयारी है। रुहेलखंड इलाके के एक बड़े जिले में इसका बाकायदा फरमान भी जारी हो चुका है। एसएसपी साहब के इस फरमान का पालन कराने का जिम्मा बीएसए को दिया गया है। फरमान में नौ सहायक शिक्षकों को इस काम के लिए पुलिस लाइन में आमद करानी है। पहले से ही पोलियो अभियान से लेकर चुनाव तक ड्यूटी के बोझ से दबे शिक्षकों में इस फरमान से खलबली मची है। अब भला पुलिस का आदेश नकार किसे क्लीन बोल्ड होना है।
252
previous post