तिर्वा। इंटर की छात्रा को कमरे में बुलाकर शिक्षक ने छेड़छाड़ की। पुलिस ने पिता की तहरीर पर प्रबंधक समेत दो शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी को हिरासत में ले लिया है। जांच में एक शिक्षक के छेड़छाड़ व प्रबंधक सहित दूसरे शिक्षक की मामले को दबाने की भूमिका सामने आई है।
ठठिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण की नाबालिग पुत्री राजकुमार इंटर कॉलेज डिब्बापुर्वा में इंटरमीडिएट में पढ़ती है। बुधवार को छात्रा कॉलेज में पढ़ने गई। वहां शिक्षक विकास कुशवाहा ने छात्रा को कमरे में बुलाया और छेड़छाड़ की। छात्रा ने इसकी शिकायत प्रबंधक जयवीर सिंह यादव से की। इस पर छात्रा के साथ शिक्षक विकास कुशवाहा, प्रबंधक जयवीर सिंह, रविंद्र सिंह ने मारपीट कर परिजनों से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। छात्रा घर पहुुंची। तब परिजनों ने छात्रा को देखकर उससे बात की। इसके बाद छात्रा ने आप बीती घटना बयां की।
पिता ने शिक्षक विकास कुशवाहा, प्रबंधक जयवीर सिंह, शिक्षक रविंद्र सिंह के खिलाफ नाबालिग पुत्री से छेड़छाड़ करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने प्रबंधक सहित दोनों शिक्षकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। महिला पुलिस कर्मियों ने छात्रा के बयान लिए। इसमें शिक्षक विकास के छेड़छाड़ करने पर प्रबंधक व दूसरे शिक्षक के मामले को दबाने व धमकी देने की बात सामने आई है। थानाध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि छेड़छाड़ में प्रबंधक व दो शिक्षकों के खिलाफ छेड़छाड़ व धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
एसपी अमित कुमार आनंद का कहना है कि मामले की जांच की गई तो पता चला कि एक शिक्षक ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की थी। प्रबंधक व एक अन्य शिक्षक ने मामले को दबाने का प्रयास किया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ठठिया थानाध्यक्ष को इस मामले में कठोर कार्रवाई के निर्देश