लखनऊ। सुधार के नाम पर गोद लिए सरकारी स्कूल में पढ़ाई प्रभावित करने पर शिक्षा विभाग ने एनजीओ दुर्गा स्वरूप फाउंडेशन की अनुमति को रद्द कर दिया है। आरोप है कि एनजीओ संचालिका के बाउंसर विद्यालय परिसर में ही घूमते रहते थे। आए दिन पढ़ाई के दौरान विद्यालय में एनजीओ की बैठक की जाती थी।
काकोरी ब्लॉक में संचालित प्राथमिक विद्यालय पान खेड़ा को दुर्गा स्वरूप फाउंडेशन ने गोद लिया था। विद्यालय का विकास करने के साथ ही जरूरी संसाधनों व शिक्षण सामग्री की व्यवस्था करने की उसकी जिम्मेदारी थी। लेकिन फाउंडेशन ने शर्तें पूरी नहीं कीं।
- एसबीआई रिश्ते स्कीम: एसबीआई रिश्ते के तहत बचत खाता एसबीआई वेतन पैकेज खाताधारकों के परिवार के सदस्यों को विभिन्न लाभ प्रदान करते हुए पेश
- बीएड शिक्षकों के लिए बनेगा ब्रिज कोर्स, 2011 में पुराने पाठ्यक्रम पर हुआ था प्रशिक्षण
- गैरहाजिर शिक्षकों के उपस्थिति रजिस्टर में मिले हस्ताक्षर, कारण बताओ नोटिस जारी
- राज्य पुरस्कार के लिए जिले से भेजे जाएंगे तीन शिक्षकों के नाम
- जालसाजों ने शिक्षक के खाते से उड़ाए दो लाख
प्राथमिक विद्यालय पान खेड़ा का मामला, जांच के बाद बीएसए ने दुर्गा स्वरूप फाउंडेशन की अनुमति की रद्द
शिक्षकों का आरोप है कि विद्यालय में पढ़ाई के दौरान फाउंडेशन की ओर से निजी गतिविधियां कराई जाने लगीं। इस दौरान फाउंडेशन की संचालिका शिक्षिकाओं की घंटों बैठक लेकर समय बर्बाद कर रही थीं।
संचालिका के बाउंसर भी विद्यालय में मौजूद रहते थे, इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती थी। शिकायत मिलने के बाद बीईओ से जांच कराई तो मामला सही पाया गया। इसके बाद बीएसए राम प्रवेश ने फाउंडेशन की अनुमति रद्द कर दी है।