केंद्रों को लेकर बोर्ड को मिलीं 2311 आपत्तियां
प्रयागराज, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के लिए जिलों से निर्धारित केंद्रों को लेकर यूपी बोर्ड को 2311 आपत्तियां मिली हैं। पिछले साल की तुलना में आपत्तियां डेढ़ गुना बढ़ी है। पिछले साल 1500 से 1600 के बीच आपत्तियां मिली थीं। बोर्ड ने प्रधानाचार्यों या प्रबंधकों से कारणों और साक्ष्यों सहित संबंधित विद्यालय की आईडी से अपनी आपत्ति ऑनलाइन पोर्टल पर शुक्रवार की शाम छह बजे तक मांगी थी। विद्यार्थी या अभिभावक की आपत्ति/शिकायत को प्रधानाचार्य के माध्यम से मांगी थी। निर्धारित समयसीमा तक प्रदेशभर के 75 जिलों से कुल 2311 आपत्तियां मिली हैं।
बोर्ड के स्तर से इनका निस्तारण किया जा रहा है। शनिवार को केंद्रों की अंतिम सूची जारी होगी। जिन शिकायतों में जिले स्तर पर गड़बड़ी मिली है, उनमें संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षक से जवाब तलब हो रहा है। उदाहरण के तौर पर किसी स्कूल में गेट है लेकिन ऑनलाइन सूचना में गेट नहीं दर्शाया गया है। स्कूल के कमरे कम कर दिए या फिर फर्नीचर समेत अन्य आधारभूत सूचनाओं में हेरफेर कर दिया गया। इसके चलते भी कई स्कूलों को सेंटर नहीं बनाया गया। उन स्कूलों के प्रबंधकों ने ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज की है। गौरतलब है कि बोर्ड ने ऑनलाइन 7,657 केंद्र तय किए थे, जिनमें राजकीय 940, सहायता प्राप्त 3512 और वित्तविहीन 3205 स्कूल हैं। निस्तारण के बाद जिलों से 8142 स्कूलों को केंद्र बनाया गया है। संशोधित सूची में 576 राजकीय, 3447 सहायता प्राप्त और 4119 वित्तविहीन स्कूलों को केंद्र बनाया गया है।