प्रयागराज : संयुक्त समायोजन शिक्षक संघ की बैठक अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में हुई। इसमें पुरानी पेंशन के लिए आवाज उठाई गई।
–
सचिव उप्र बेसिक शिक्षा परिषद को ज्ञापन भी दिया गया। इस दौरान संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह ने – कहा, पेंशन नियमावली में कहा गया है कि अस्थाई कर्मी यदि उसी विभाग में नियमित होता है तो उसे – पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाएगा। – अपर मुख्य सचिव ने भी सभी विभागों को 28 मार्च 2005 से पूर्व विज्ञापित पदों के सापेक्ष नियुक्त शिक्षामित्र जो सहायक अध्यापक बन गए हैं, उन्हें भी पुरानी पेंशन से
- –
–
- सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद को सौंपा ज्ञापन
- जल्द ही मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री से मिलेंगे संघ के सदस्य
आच्छादित करने के लिए कहा है। इस संबंध में उच्च न्यायालय में दायर रमेश चंद्र की याचिका पर सचिव परिषद को तीन माह में निर्णय लेने के लिए कहा गया है। तय हुआ कि जल्द ही संगठन के सदस्य मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री से मिलकर अपना पक्ष रखेंगे। बैठक में पवन कुमार सिंह, कमलाकर सिंह, लवलेश वर्मा, रमेश सेन, संतोष पांडेय, कौशलेश सिंह आदि मौजूद रहे।