नई दिल्ली, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) 2025 से कोई भी भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं करेगी। एजेंसी केवल उच्च शिक्षा की प्रवेश परीक्षाओं पर ध्यान केंद्रित करेगी।
- पीएमश्री स्कूलो में आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु 5000 रुपये की लिमिट जारी
- Teacher diary: दिनांक 18 दिसम्बर , 2024 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए विधानसभा में दूसरा अनुपूरक बजट पेश, छोटे अनुपूरक बजट से विकास को रफ्तार
- एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन के लिए होगा आंदोलन
- सपा ने मदरसा शिक्षकों का वेतन रुकने का मामला उठाया
नीट के पेपर लीक,अनियमितताओं के कारण कई परीक्षाओं के रद्द करने के बाद गठित उच्चस्तरीय समिति ने परीक्षा सुधारों के लिए सुझाव दिए थे। इसके आधार पर कदम उठाया गया है। एनटीए उच्च शिक्षा प्रवेश परीक्षा तक सीमित रहेगी।
नीट ऑनलाइन या ‘पेन और पेपर मोड’ पर फैसला जल्द : प्रधान ने कहा कि नीट-यूजी ‘पेन और पेपर मोड’ या फिर ऑनलाइन करने के संबंध में जल्द फैसले की उम्मीद है। स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ दो दौर की बातचीत हुई है। जो भी विकल्प सबसे उपयुक्त होगा, एनटीए उसे स्वीकार करने के लिए तैयार है।