नई दिल्ली, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) 2025 से कोई भी भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं करेगी। एजेंसी केवल उच्च शिक्षा की प्रवेश परीक्षाओं पर ध्यान केंद्रित करेगी।
- महाकुंभ में योगी कैबिनेट मीटिंग में ये बड़े फैसले, बरसीं सौगातें
- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय, बुलंदशहर के आदेश 10/12/2024 को माननीय उच्च न्यायालय, प्रयागराज ने स्थगित कर दिया है🙏 स्टे आर्डर देंखे⬇️
- समस्त BSA /AAO समग्र शिक्षा (प्रा० शिक्षा) तथा सभी DC समग्र शिक्षा कृपया ध्यान दें।
- Primary ka master: आठवें वेतन आयोग का जिले के 42 हजार कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
- Primary ka master: सिर पर गंभीर चोट लगने से गई शिक्षक की जान
नीट के पेपर लीक,अनियमितताओं के कारण कई परीक्षाओं के रद्द करने के बाद गठित उच्चस्तरीय समिति ने परीक्षा सुधारों के लिए सुझाव दिए थे। इसके आधार पर कदम उठाया गया है। एनटीए उच्च शिक्षा प्रवेश परीक्षा तक सीमित रहेगी।
नीट ऑनलाइन या ‘पेन और पेपर मोड’ पर फैसला जल्द : प्रधान ने कहा कि नीट-यूजी ‘पेन और पेपर मोड’ या फिर ऑनलाइन करने के संबंध में जल्द फैसले की उम्मीद है। स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ दो दौर की बातचीत हुई है। जो भी विकल्प सबसे उपयुक्त होगा, एनटीए उसे स्वीकार करने के लिए तैयार है।