प्रयागराज, । यूपीपीएससी आंदोलन टीम की संवाद बैठक रविवार को दुर्गा पूजा पार्क काटजू कॉलोनी सलोरी में हुई। इसमें युवाओं ने समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) 2023 प्रारंभिक परीक्षा को वन डे वन शिफ्ट में कराने को लेकर उप्र लोक सेवा आयोग की ओर से गठित कमेटी के अब तक कोई निर्णय नहीं लेने पर चिंता जाहिर की।
आयोग ने 14 नवंबर को कमेटी गठित की थी और डेढ़ महीने बीतने के बावजूद कोई निर्णय न होने से छात्रों में भय बना हुआ है। तय किया गया कि दो जनवरी को ज्ञापन के माध्यम से आयोग से मांग की जाएगी कि कमेटी की रिपोर्ट जितनी जल्दी हो सके दें और परीक्षा कैलेंडर में आरओ/एआरओ की परीक्षा तिथि भी शामिल करें। बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में धांधली के खिलाफ आंदोलित निहत्थे छात्रों पर लाठीचार्ज की निंदा की गई। इसके विरोध में प्रतियोगी छात्रों ने सोमवार शाम 530 बजे शुक्ला मार्केट ईश्वर शरण बालिका इंटर कॉलेज के पास से गोविंदपुर चौराहे तक मोमबत्ती मार्च निकालने का निर्णय लिया है। बिहार के छात्रों की मांग जल्द नहीं मानी गई तो बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी। कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी छात्र बिहार लोक सेवा आयोग के आंदोलनरत छात्रों के साथ मांगे पूरी होने तक खड़े हैं। संवाद बैठक में राजन त्रिपाठी, पंकज कुमार पांडेय, रिंकू सिंह, मोनू पांडे, आशीष सिंह आदि मौजूद रहे।