लखनऊ। मोहनलालगंज के प्राथमिक विद्यालय लवल में लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षिका ने इस्तीफा विभाग को भेज दिया। यह मंजूर कर लिया गया है। अंबुजा अवस्थी की पहली नियुक्ति वर्ष 2005 में उन्नाव जिले में हुई थी। 2006 में तबादले के बाद मोहनलालगंज के प्राथमिक विद्यालय लवल में कार्यभार संभाला। शिक्षिका को पदोन्नति के बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय लवल में तैनाती दी गई थी। साल 2023 से अनुपस्थित रहने पर बीएसए राम प्रवेश ने नोटिस जारी किया था। इस पर 26 दिसंबर को शिक्षिका ने इस्तीफा भेज दिया। बीएसए ने कहा, बिना सूचना के लंबे समय से अनुपस्थित सात और शिक्षकों की बर्खास्तगी की तैयारी चल रही है।