नई दिल्ली,। पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) पद के लिए उम्र सीमा घटाने पर ऑल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन ने रोष व्यक्त किया है। एसोसिएशन के महासचिव शोएब राणा ने कहा कि दिल्ली में पीजीटी के विभिन्न पदों पर आवेदन करने की उम्र सीमा 36 से घटाकर 30 कर दी गई है। जिससे हजारों युवा अभ्यर्थियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।
एसोसिएशन के महासचिव राणा ने कहा कि हजारों युवा घर बैठे ही उम्रदराज हो चुके हैं। अधिकतर युवाओं को शायद ही एक बार आवेदन का मौका मिल सकेगा। पीजीटी के आवेदन के लिए योग्यता पूरी करने में ही उम्र
■ आवेदन करने की उम्र सीमा 36 से घटाकर 30 कर दी गई है
25-26 साल हो जाती है, जबकि भर्ती चार-पांच साल में एक बार निकलती है। दूसरे राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती में आवेदन करने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है।
दिल्ली में आदेवन के लिए उम्र सीमा ही सीमित कर दी गई है। इससे युवा आवेदन नहीं कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को आवेदन की उम्र सीमा घटाने की बजाय दूसरे राज्यों की तरह उम्र सीमा बढ़ाने या फिर खत्म करनी चाहिए।