शिक्षामित्रों के तबादला/ समायोजन के लिए शासन की ओर से भारांक तय किया गया है। एक पद के सापेक्ष एक से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर 60 नंबर के भारांक के आधार पर तबादला किया जाएगा। इसमें एक साल की नौकरी के लिए एक नंबर (अधिकतम 20 नंबर) होंगे। जबकि असाध्य या गंभीर रोग से ग्रसित शिक्षामित्र या उनके पति-पत्नी, अविवाहित बेटे-बेटियों के लिए दस नंबर, दिव्यांग शिक्षामित्र या पति-पत्नी, अविवाहित बेटे-बेटियों के लिए दस नंबर, एकल अभिभावक शिक्षामित्र को दस नंबर दिया जाएगा।
वहीं ऐसे शिक्षामित्र जिनके पति-पत्नी सरकारी सेवा केंद्रीय, प्रदेश सरकार या बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन कार्यरत हैं, ऐसे को भी 10 नंबर भारांक दिया जाएगा। शिक्षामित्रों के आवेदन पर डीएम की अध्यक्षता वाली समिति इसी भारांक के आधार पर तबादले का निर्णय लेगी।
समिति में सीडीओ, डायट प्राचार्य, बीएसए व सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी समग्र शिक्षा भी होंगे। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. एमकेएस सुंदरम ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा से कहा है कि वह शिक्षामित्रों के तबादला/ समायोजन के लिए विस्तृत समय सारिणी तैयार कर आगे की कार्यवाही जल्द सुनिश्चित करें।
हर विद्यालय में शिक्षामित्रों के दो पद होंगे, नक्सल क्षेत्र में तीन
शासनादेश के अनुसार मानव संपदा पोर्टल से ऐसे परिषदीय प्राथमिक विद्यालय जहां शिक्षामित्र न हो, उनमें शिक्षामित्र के दो पद चिह्नित किए जाएंगे। जहां एक शिक्षामित्र तैनात होंगे, वहां पर एक शिक्षामित्र के पद चिह्नित किए जाएंगे।
प्रमाण पत्र बीईओ कार्यालय में जमा करेंगे
वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में उन विद्यालयों में जहां एक भी शिक्षामित्र नहीं हैं, वहां पर तीन शिक्षामित्रों के पद चिह्नित किए जाएंगे। जहां एक कार्यरत हैं वहां दो पद, जहां दो हैं, वहां एक पद चिह्नित किया जाएगा। बीएसए कार्यरत शिक्षामित्रों का पूरा विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट करेंगे। सभी शिक्षामित्र अपनी लॉगिन आईडी से मानव संपदा पोर्टल से डाटा डाउनलोड करके इसका प्रमाण पत्र बीईओ कार्यालय में जमा करेंगे।
दो शिक्षामित्रों के भारांक एक समान होने पर वरिष्ठता से होगा आवंटन
तबादला/समायोजन को लेकर यदि दो या दो से अधिक शिक्षामित्र के भारांक समान होने पर वरिष्ठतम शिक्षामित्र को नए विद्यालय आवंटन में वरीयता दी जाएगी। इससे पहले मानव संपदा पोर्टल के डाटा के आधार पर पहली तैनाती के परिषदीय (मूल) प्राथमिक विद्यालय से इतर विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों की तैनाती का जिलावार सूची प्रकाशित की जाएगी। इस सूची का सत्यापन जिला समिति करेगी। इसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।