नई दिल्ली। मोबाइल फोन कॉल दरों के ड्रॉप होने में जियो और वोडाफोन आइडिया ने बाजी मारी है, जबकि एयरटेल की सबसे कम कॉल ड्रॉप होती हैं।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों के मुताबिक, एयरटेल की 0.12 फीसदी कॉल ड्रॉप हुई हैं, जबकि जियो और वोडाफोन आइडिया की दर 0.23 फीसदी से अधिक रही हैं। ट्राई ने सितंबर से अक्तूबर के दौरान चार शहरों नई दिल्ली, जयपुर, अहमदनगर और हैदराबाद में स्वतंत्र ड्राइव टेस्ट आयोजित किया था। इसमें दिल्ली में सबसे कम कॉल गुणवत्ता दर्ज की गई। रिलायंस जियो की 94 फीसदी कॉल पूरी होती हैं, जबकि एयरटेल, वोडाफोन और एमटीएनएल के 97% कॉल पूरी हो जाती हैं। कॉल साइलेंस के मामले में जियो और वोडाफोन में म्यूट कॉल की उच्च दर क्रमशः 3.01% और 2.34% दर्ज की गई। एयरटेल की दर 0.55 फीसदी थी।