चरथावल : ग्राम दूधली में आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश
की एक बैठक अनिल ठाकुर के निवास पर सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रांतीय मांडलिक मंत्री रोहित कौशिक तथा संचालन जिला महामंत्री अनिल ठाकुर ने किया। सभा में बोलते हुए मुख्य वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश ठाकुर ने कहा की 25 वर्षों से बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालय में स्नातक बीटीसी योग्यता धारी शिक्षामित्र शिक्षक के समान कार्य कर रहे हैं परंतु महंगाई के दौर में मात्र ?10000 महीने के मानदेय पर आर्थिक तंगी के कारण शिक्षामित्र की मरते महाकुंभ में होने वाली कैबिनेट की बैठक से अमृत की आश है उन्होंने कहा सरकार समान योग्यता तथा समान कार्य पर सामान वेतन दे. प्रांतीय मांडलिक मंत्री रोहित कौशिक ने कहा सरकार शासनादेश के साथ शिक्षामित्र के स्थानांतरण की समय सारणी जारी करें जिला महामंत्री अनिल ठाकुर ने कहा सरकार शिक्षामित्र की समस्या के समाधान से विद्यालयों के गुणवत्ता सुधारे सभा में देवेंद्र कुमार सतीश कुमार प्रेमलता राजकुमार जाबिर राणा ममता देवी सविता सुमन कश्यप आदि दर्जनों शिक्षामित्र ने सहभागिता की।