लखनऊ। प्रयागराज में महाकुम्भ मेले को देखते हुए यूपी पुलिस के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है। विशेष परिस्थितियों में अवकाश स्वीकृत किए जायेंगे। डीजीपी प्रशांत कुमार ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया है। यह आदेश महाकुम्भ मेले के खत्म होने तक लागू रहेगा।
महाकुम्भ मेला-2025 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत सभी पुलिस अधिकारियों/कार्मिकों के अवकाश तत्कालिक प्रभाव से महाकुम्भ मेला समाप्ति तक बन्द किये जाते हैं। विशेष परिस्थितियों में आवश्यकतानुसार सक्षम स्तर से अवकाश स्वीकृत किया जा सकता है।