शाहजहांपुर में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह से मुलाकात कर छह सूत्री ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि शीतलहर के कारण इंटर कॉलेजों में कक्षा एक से आठवीं तक संचालित कक्षाओं में अवकाश घोषित किया जाए।
शेष कक्षाओं के लिए सुबह दस से तीन बजे तक का समय निर्धारित हो। प्रतिनिधिमंडल में संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष संतोष कुमार पांडे, जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा व जिला मंत्री गौरव पांडे, वाईपी सिंह आदि शामिल रहे। बता दें कि परिषदीय स्कूलों में शीतकालीन अवकाश चल रहा है, लेकिन इंटर कॉलेजों में छुट्टी नहीं है। शिक्षकों का कहना है कि भयंकर ठंड के कारण छात्र-छात्राएं ठिठुर रहे हैं।
तीखे बने रहे मौसम के तेवर
जिले में मौसम के तेवर शुक्रवार को भी तीखे बने रहे। दो दिन बाद दोपहर में धूप निकली, लेकिन सर्द हवाओं के सामने बेअसर साबित हुई। शनिवार को सुबह से घना कोहरा छा गया। दृश्यता कम होने से वाहनों की रफ्तार कम रही। सर्द हवा से ठिठुरन भी बरकरार है।
शुक्रवार को दोपहर 12 बजे तक सूरज बादलों की ओट में छिपा रहा। बाद में धूप निकली तो अधिकतम तापमान दो डिग्री बढ़कर 15.5 डिग्री सेल्सियस हो गया, लेकिन हल्की धूप पर सर्द हवा के थपेड़े हावी रहने से सर्दी का सितम जारी रहा।
गन्ना शोध परिषद के मौसम वैज्ञानिक डॉ. मनमोहन सिंह के अनुसार धूप से दिन में तापमान बढ़ने के बावजूद अभी अधिकतम तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री कम है। उनका कहना है कि दिन में निकली धूप के बावजूद हवा में नमी की मात्रा 89 प्रतिशत बनी हुई है।
इसलिए शनिवार को सुबह हवा का बहाव उत्तर दिशा से जारी रहने के बाद भी कोहरा बना रहेगा। हवा की दिशा बदलकर पुरवाई चली तो कोहरा घना हो जाएगा और पछुआ हवा चलने पर पाला गिरने की शुरुआत हो जाएगी।