अहमदाबाद, । गुजरात के अहमदाबाद शहर में शुक्रवार को कक्षा तीन में पढ़ने वाली आठ वर्षीय बच्ची की उसके स्कूल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि घटना थलतेज इलाके में एक निजी स्कूल में सुबह हुई।
पुलिस ने उसकी मौत के पीछे का सही कारण जानने के लिए जांच शुरू कर दी है। स्कूल प्रबंधन ने इसका सीसीटीवी वीडियो जारी किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की लॉबी में टहलते हुए अपनी कक्षा की ओर जा रही है। रास्ते में, वह बेचैनी के कारण एक कुर्सी पर बैठ जाती है और बेहोश होने के बाद कुर्सी से फिसल जाती है। स्कूल की प्रिंसिपल
■ गुजरात के अहमदाबाद शहर के स्कूल में घटना ■ लॉबी में टहलते वक्त अचानक बिगड़ी तबीयत
शर्मिष्ठा सिन्हा ने बताया कि लड़की को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, तो शिक्षकों ने उसे सीपीआर दिया और एम्बुलेंस बुलाई। लेकिन हालत बगड़ते देख स्कूलकर्मी उसे अपने वाहन से ही एक निजी अस्पताल ले गए। प्रिंसिपल ने बताया कि डॉक्टरों ने कहा कि गार्गी को दिल का दौरा पड़ा था। उन्होंने उसे बचाने की कोशिश की और उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर भी रखा, लेकिन वह बच नहीं सकी। स्थानीय पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।