साथियो
अभी अभी शिक्षा निदेशक महोदय बेसिक से मोबाइल फोन पर मौनी अमावस्या एवं बसन्त पंचमी का अवकाश किये जाने के सम्बंध में मेरे द्वारा वार्ता की गई।
शिक्षा निदेशक महोदय ने बताया है।कि बसन्त पंचमी का अवकाश घोषित कर दिया जाएगा।
मौनी अमावस्या अवकाश हेतु कहा है।कि शायद शासन स्तर से ही अवकाश होने की संभावना है।फिर भी विभाग स्तर से भी प्रयास किया जाएगा।जैसा कि आप लोग जानते ही है कि उपरोक्त अवकाशों हेतु जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश ने पूर्व में ही पत्र देकर अवकाश का अनुरोध किया था।तब से लगातार संगठन फोन सम्पर्क में है।
योगेश त्यागी
प्रदेश अध्यक्ष
उ०प्र०जूनियर हाईस्कूल(पू०मा०) शिक्षक संघ
उत्तर प्रदेश