लखनऊ। केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के माध्यम से प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार राजधानी के डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में भी स्नातक व परास्नातक की सभी सीटों पर सीयूईटी से ही दाखिले लिए जाएंगे। विवि में ऐसा पहली बार होगा।
पिछले सत्र में यहां स्नातक की 20 फीसदी सीटों पर सीयूईटी के माध्यम से दाखिले हुए थे। इस संबंध में विश्वविद्यालय ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। स्नातक व परास्नातक की कुल 2676 सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सीयूईटी से होने वाली प्रवेश प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थी एक फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। दो फरवरी तक फीस भरने का मौका होगा।
नहीं बढ़ेगी फीस, 13 मार्च से प्रवेश परीक्षा पुनर्वास विश्वविद्यालय की ओर से फीस में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की गई है। इस बारे में विवि के प्रवक्ता प्रो. यशवंत वीरोदय ने बताया कि फीस का ब्योरा विवि की वेबसाइट पर अभ्यर्थी देख सकते हैं। सीयूईटी के माध्यम से आवेदन करने वाले छात्रों की प्रवेश परीक्षा 13 मार्च से शुरू होंगी। उत्तर कुंजी और परिणाम की घोषणा सीयूईटी की वेबसाइट पर की जाएगी.
विषयवार सीटों का ब्योरा
बीए 400, बीकॉम 120, बीबीए 60, बीकॉम एलएलबी- 120, बीवीए- 50, बीपीओ 25, बीएड (एचआई) 30, बीएड (वीआई)- 30, बीएड (आईडी)- 30, बीटेक- 360, बीटेक लेटरल एंट्री- 254, बीएससी (सीएसआईटी)- 40, बीफार्मा- 60, डीफार्मा 60, डीएड (एचआई)- 35, डीएड (वीआई) 35, डीएड (आईडी) 35, पीडीसीडी- 60, एमबीए 120, एमसीए 40, एमकॉम 40, एमएससी आईटी- 40, एमएससी भौतिक विज्ञान 40, एमएससी रसायन विज्ञान- 40, एमएससी सांख्यिकी 40, एमएससी माइक्रोबायलोजी- 40, एमएड (एचआई) – 20, एमएड (वीआई) 15, एमएड (आईडी) 15, एमए अर्थशास्त्र- 40, एमए राजनीतिशास्त्र- 40, एमए समाजशास्त्र- 40, एमए अंग्रेजी 40, एमए इतिहास 40, एमए शिक्षाशास्त्र- 40, परास्नातक समाजकार्य 40, एमवीए 32, एमए हिंदी 40, एमपीओ- 10, एलएलएम- 20 और एमटेक 40 सीटें।
सभी सीटें भरने का लक्ष्य
हमने केंद्रीयकृत प्रवेश प्रणाली के माध्यम से सभी सीटें भरने का निर्णय लिया है। हमारा 6 लक्ष्य है कि विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बने और एनआईआरएफ की 100 रैंक में विश्वविद्यालय शामिल हो सके। – संजय सिंह, कुलपति- पुनर्वास विश्वविद्यालय