प्रतापगढ़। छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर चुके विद्यार्थियों के लिए बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण मुसीबत बन गया है। कॉलेजों में बायोमीट्रिक मशीन उपलब्ध न होने से अंगूठा नहीं लग पा रहा है।
हालांकि बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण न कराने वाले कॉलेजों को समाज कल्याण विभाग ने नोटिस जारी किया है।
जिले में चार राजकीय, सात अनुदानित सहित कुल 169 कॉलेज संचालित हो रहे हैं। जनपद में करीब 560 इंटर कॉलेजों में विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। समाज कल्याण विभाग की ओर छात्रवृत्ति पोर्टल
कॉलेजों के विद्यार्थियों का अग्रसारित नहीं हो पा रहा छात्रवृत्ति आवेदन फॉर्म
खुलने के बाद विद्यार्थियों ने आवेदन कर दिया है, लेकिन बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण न होने के कारण उनका आवेदन अग्रसारित नहीं हो पा रहा है।
मार्च माह से छात्रवृत्ति विद्यार्थियों के बैंक खाते में आना शुरू हो जाएगी। फार्म अग्रसारित न होने का प्रमुख कारण बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण है।
दरअसल, इस बार कॉलेज के महाविद्यालय के प्राचार्य और इंटर कॉलेजों के साथ विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को समाज कल्याण दफ्तर पहुंचकर बायोमीट्रिक मशीन
पर अंगूठा लगाना होगा।
इसके बाद वह विद्यालय का लॉगिन के माध्यम से विद्यार्थियों का बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण करेंगे, लेकिन अधिकांश विद्यालयों में बायोमीट्रिक मशीन ही उपलब्ध नहीं है। ऐसे में अधिकांश विद्यालयों को जनसेवा केंद्र की सहायता लेनी पड़ रही है। करीब 60 फीसदी विद्यालयों ने विद्यार्थियों का बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण नहीं कराया है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र मौर्य ने बताया कि बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण न कराने वाले विद्यालयों को नोटिस जारी की गई है। एक सप्ताह के अंदर बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण का कार्य पूरा करने का आदेश दिया गया है।