लखनऊ/नई दिल्ली/श्रीनगर,एजेंसी। देश के उत्तर पश्चिम भारत में ठंड से फिलहाल राहत के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने नौ जनवरी तक उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। इस बीच बीते 24 घंटे में यूपी के करीब चालीस से अधिक जिले शीतलहर की चपेट में रहे। बाराबंकी में अधिकतम पारा सबसे कम रहा। सोमवार को प्रदेश में कुछ जगह हल्की बारिश के साथ तापमान में और गिरावट आएगी। राज्य के बाकी इलाकों में शीतलहर की संभावना है।
शुक्रवार को प्रदेश के आगरा मंडल में तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई, जबकि बढ़ोतरी के मामले में प्रयागराज मण्डल अव्वल रहा। अयोध्या, बरेली, आगरा मंडल में तापमान सामान्य से करीब पांच डिग्री कम रहा। सबसे ठंडा दिन बाराबंकी का नियामतपुर रहा, जहां अधिकतम पारा 12.3 डिग्री तो सबसे ठंडी रात पांच डिग्री सेल्सियस के साथ इटावा की रही
10 तक आएगा विक्षोभ
10-12 जनवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ आने का अलर्ट है। इसके प्रभाव से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बर्फबारी और उत्तर-पश्चिम भारत में हल्की बारिश संभव है।
घने कोहरे के आसार
आईएमडी की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक सोमवार को यूपी के प्रदेश के अधिकांश इलाकों में सुबह और शाम के समय कहीं बेहद घना तो कहीं कम कोहरा रह सकता है। शुष्क ठंड के चलते शीतलहर जारी रहने के आसार हैं।
पहाड़ों पर बर्फबारी, पारा जमाव बिन्दु के पास
श्रीनगर सहित कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में रविवार को बर्फबारी हुई। इस दौरान पारा दूसरे दिन जमाव बिंदु के करीब रहा। वहीं, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, बिहार के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। उत्तराखंड के दस जिलों में सोमवार को हल्की बारिश की संभावना है। चार जिलों में बारिश-बिजली को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।