लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद और डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ पीडब्ल्यूडी के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को हुए खिचड़ी भोज में पुरानी पेंशन और आठवें वेतन आयोग मुद्दा छाया रहा। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के अध्यक्ष एनडी द्विवेदी ने प्रस्ताव रखा कि केंद्र सरकार को आठवें वेतन आयोग के गठन और पुरानी पेंशन मामले में संगठनों की मांग को तत्काल मानना चाहिए। इस दौरान मांगों को लेकर लगातार संघर्ष का संकल्प लिया गया।
मुख्य अतिथि व नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के महासचिव शिवगोपाल मिश्रा ने पुरानी पेंशन को लेकर पीएम एवं वित्त मंत्री के साथ हुई अब तक की वार्ता का हवाला दिया। उन्होंने बताया कि वार्ता में कई सुझाव दिए गए हैं। गजट आने के बाद अगर सुझाव को शामिल नहीं किया जाएगा तो संयुक्त आंदोलन की घोषणा की जाएगी। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के कार्मिक संयुक्त रूप से राष्ट्रीय आंदोलन घोषित करेंगे