सुल्तानपुर। शासन ने जिले के अंदर तबादलों की नीति जारी की है। इस तरह से लंबे समय से तबादले की अटकी प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन स्थानांतरण के लिए परिषदीय शिक्षकों को अभी गर्मी की छुट्टी का इंतजार करना होगा। इसका कारण यह है कि तबादला सर्दी व गर्मी की छुट्टी में ही किए जाने का आदेश है। इस समय सर्दी की छुट्टी चल रही है, लेकिन प्रक्रिया पूरी हाेने में अभी तीन महीने से ज्यादा का समय लगेगा।
जिले में कुल 2064 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। जिनमें 1450 प्राथमिक, 343 उच्च प्राथमिक व 271 कंपोजिट विद्यालय हैं। यहां शिक्षण कार्य कर रहे करीब 1861 शिक्षक ऐसे हैं, जो तबादले का इंतजार कर रहे हैं। अभी पहले बीएसए को 10 जनवरी तक जिले के शिक्षकों का पूरा ब्योरा पोर्टल पर अपलोड करना है। इसके बाद शिक्षक ऑनलाइन आवेदन शुरू हाेंगे। आवेदन के बाद बीएसए सत्यापन करेंगे। फिर आपत्तियां ली जाएंगी। आपत्तियों के निस्तारण के बाद ही तबादला आदेश जारी होगा। इन प्रक्रियाओं को पूरा होने में करीब तीन महीने का समय लगने का अंदेशा है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के लंभुआ अध्यक्ष रणवीर सिंह ने बताया कि शासनादेश के अनुसार साल में दो बार म्यूचुअल तबादले हो सकते हैं, लेकिन उलझी प्रक्रियाओं के कारण तबादले में एक से डेढ़ साल का वक्त लग जाता है।
शासन से आए निर्देश का होगा पालन
बीएसए उपेंद्र गुप्ता ने बताया कि शासन से आए निर्देश के तहत तबादला प्रक्रिया शुरू की गई है, जो लंबी है। तबादला शुरू होने से शिक्षकों को काफी सहूलियत मिल जाएगी।