लखनऊ, । सिपाही भर्ती परीक्षा-23 का पर्चा लीक करने के मामले में जांच कर रही ईडी और एसटीएफ को पुलिस भर्ती बोर्ड ने कई दस्तावेज सौंप दिए है।
इसमें सबसे प्रमुख टेंडर के दस्तावेज है। इससे यह पता किया जाएगा कि किन शर्तो पर एजुटेस्ट को काम दिया गया था। दोनों जांच एजेन्सियों ने इस परीक्षा से जुड़ कई अन्य गोपनीय दस्तावेज, परीक्षा केन्द्रों की सूची और पर्चा छापने वाली कम्पनियों के बारे में जरूरी जानकारियां मांगी थी। एसटीएफ ने सिपाही भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक करने में अब तक मुख्य आरोपितों राजीव नयन, सुभाष प्रकाश,रवि अत्री,डॉ.शरद समेत दो दर्जन से अधिक लोगों को जेल भेज चुकी है। इस पर्चा लीक मामले में करोड़ों की रकम का लेन-देन हुआ था। इसके बाद ही ईडी ने भी इस मामले की जांच शुरू की थी और कई आरोपितों की सम्पत्ति जब्त कर ली थी। कई आरोपितों की सम्पत्ति का ब्योरा अभी भी जुटाया जा रहा है। इसी कड़ी में ईडी और एसटीएफ ने पुलिस भर्ती बोर्ड को पत्र लिखकर कई जानकारियां मांगी थी।
दावा किया जा रहा है कि इस मामले में आगे जल्दी ही बड़ी कार्रवाई होगी।