लखनऊ। अन्य पिछड़ा वर्ग दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना की प्रक्रिया व समय-सारिणी जारी कर दी गई है। 20 जनवरी तक मास्टर डाटा को सत्यापित कर लॉक किया जाएगा। इसके बाद, 22 जनवरी तक विश्वविद्यालय और एफिलिएटिंग एजेंसी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा छात्रों की फीस और अन्य विवरणों का सत्यापन किया जाएगा।
पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के छात्रों के लिए दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए संचालित की जा रही है।
इस योजना के अंतर्गत छात्रों को https//scholarship.up.gov.in पर आवेदन करना अनिवार्य है।