प्रयागराज। माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक (सहायक अध्यापक) व
प्रवक्ता के 500 से अधिक पदों पर चयनित अभ्यर्थियों से दिसंबर के अंत में विद्यालय आवंटन के लिए विकल्प तो भरवा लिए गए लेकिन नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए हैं।
अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया साल भर पहले पूरी हो चुकी है। अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र के लिए अब माध्यमिक शिक्षा विभाग के चक्कर लगा रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 23 से 27 दिसंबर 2024 तक चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति एवं पदस्थापन के लिए ऑनलाइन आवेदन भरवाए थे। अभ्यर्थियों को पांच जिलों में किन्हीं पांच विद्यालयों को विकल्प के रूप में भरना था।