लखनऊ। युवाओं में पर्यटन के प्रति रूचि पैदा करने के लिए राष्ट्रीय पर्यटन दिवस (25 जनवरी) के अवसर पर 16 से 27 जनवरी तक विभिन्न विद्यालयों में पर्यटन से जुड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, आगरा और नोएडा में प्रतियोगिता हो चुकी हैं। बरेली में 22 जनवरी को, लखनऊ में 23 और झांसी के विभिन्न विद्यालयों में 27 जनवरी को प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसमें लगभग 4000 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।
27