Primary ka master:
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ रविशंकर ओझा के नेतृत्व में शिक्षकों ने शुक्रवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिह्न उठाते हुए कहा कि वर्तमान जिला विद्यालय निरीक्षक को आये लगभग डेढ़ महीने हो गए लेकिन कार्यालय में किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
आक्रोशित शिक्षकों ने आरोप लगाया कि फाइलों का अंबार लगा हुआ है। जब शिक्षक और शिक्षक प्रतिनिधि पटल सहायकों से अपनी समस्या के समाधान के बारे में बात करते हैं, तो उनका कहना होता है कि जब हम लोग फाइलें लेकर साहब के पास जाते हैं तो वह टालमटोल करके कहते हैं बाद में हस्ताक्षर करेंगे। जिला मंत्री सुशील तिवारी ने आरोप लगाया कि पिछले दो साल से एनपीएस में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की ओेर से गड़बड़ी की जा रहा है। कहा कि कार्यालय की उदासीनता के कारण बहुत से विद्यालयों का वेतन रुका हुआ है। दिवाली बीत जाने के बाद भी पैड़ापुर इंटर कॉलेज, नगरपालिका इंटर कॉलेज अहरौरा, शांतिनिकेतन पचोखरा, इंटर कॉलेज पुरुषोत्तमपुर सहित 20 विद्यालयों का बोनस और 4 प्रतिशत तथा तीन प्रतिशत एरियर का भुगतान नहीं हो पाया है। कहा कि आदर्श इंटर कॉलेज अदलहाट के सहायक अध्यापक रामआसरे के निलंबन के बाद प्रबंध समिति की ओर से फिर से बहाल करने के बाद भी लगभग चार महीने से उन्हें ना तो अभी तक कोई जीवन निर्वाह भत्ता दिया गया। नहीं वेतन का भुगतान किया जा रहा है। यदि राम आसरे अनशन पर बैठते हैं, तो पूरा शिक्षक समाज उनके साथ खड़ा रहेगा। इस दौरान यदि कोई अप्रिय घटना होती है तो पूरी जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षक मिर्जापुर की होगी। इस मौके पर संजय सिंह, सतीश विश्वकर्मा, मंडलीय अध्यक्ष रमेश कुमार द्विवेदी, पवन उपाध्याय, संदीप सिंह आदि थे।