ज्ञानपुर। शासन और प्रशासन की सख्ती के बाद भी विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुधर नहीं रही है। शनिवार को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी और जिला समन्वयकों के निरीक्षण में विभिन्न विद्यालयों में 16 अनुपस्थित मिले। शिक्षक-शिक्षामित्र
सभी शिक्षक-शिक्षामित्रों के वेतन-मानदेय भुगतान पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया गया।
बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय अजयपुर का निरीक्षण किया। यहां शिक्षामित्र बीनू सिंह और रूमा
बीएसए ने कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया
सिंह अनुपस्थित मिलीं। जबकि प्राथमिक विद्यालय नगुआ में हेडमास्टर राजेश कुमार नहीं थे। अजयपुर में मध्याह्न भोजन समेत अन्य जरूरी रजिस्टर भी नहीं मिले। सफाई भी ठीक नहीं पाई गई। यहां के हेडमास्टर से स्पष्टीकरण मांगा गया। बीईओ और समन्वयकों के निरीक्षण में इटवां विद्यालय में सहायक शिक्षक चौधरी अजीत कुमार अनुपस्थित मिले।
औराई के प्राथमिक विद्यालय पटखौली में ताला लगा रहा। प्रधानाध्यापक राजेश कुमार मिश्र,
शिक्षामित्र आशा देवी व सहायक शिक्षक अर्चना, नेहा शर्मा, निवेदिता सोनकर, पूजा यादव, रफत जबीन उस्मानी, राजेंद्र कुमार यादव अनुपस्थित थे।
प्राथमिक विद्यालय कुशियरा में भी समय से पहले ताला बंद कर शिक्षक चले गए थे। शिक्षक पूनम, शिक्षामित्र सविता देवी, सरिता यादव अनुपस्थित मिलीं। सभी के एक दिन का वेतन- मानदेय को रोकते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है।
बीएसए ने कहा कि सभी शिक्षकों और शिक्षामित्रों को चेतावनी दी गई है। भविष्य में अनुपस्थित मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी