Primary ka master:
गजरौला शिव । छुट्टी के बाद बाइक से नजीबाबाद जा रहे एक टीचर के गले में चीन का मांझा फंस गई। टीचर के गले में मफलर बंधा था, जिससे उनकी गर्दन तो कटने से बच गई, लेकिन एक हाथ की उंगली कट गई है। गले पर भी कट का निशान है।
बृहस्पतिवार को यह हादसा हुआ। किरतपुर देवा शंकर सरस्वती विद्या मंदिर के संगीत विषय के शिक्षक महेश चंद्र राजपूत के छुट्टी के बाद शाम 4:00 बजे बाइक से नजीबाबाद के गांव श्रवणपुर में बने आर्ष कन्या गुरुकुल आश्रम में बच्चों को पढ़ने जा रहे थे।
ग्राम मोचीपुरा के पास हाईवे पर एक पतंग कट कर हाईवे पर आ गई। पतंग की डोर उनके गले में आकर फंस गई। शिक्षक ने बमुश्किल अपनी बाइक रोककर राहगीरों की मदद से डोर को गले से निकाला। गले में पड़ा मफलर डोर से बुरी तरह कट गया। इससे गले पर भी कट का निशान लगा है।
मांझे को निकालने में बाएं हाथ की एक अंगुली भी कट गई है। पीड़ित ने इसे चीन के मांझे की घटना बताकर एक वीडियो वायरल की है। साथ ही घटना की शिकायत भनेड़ा चौकी पर की है।