मथुरा। बेसिक शिक्षा परिषद से संबद्ध विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक 15 फरवरी तक राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए प्राथमिक विद्यालयों में 150, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 105 और कंपोजिट विद्यालयों में विद्यार्थियों की नामांकन संख्या 255 होना जरूरी है। बुधवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
जिले में 1536 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। बीएसए सुनील दत्त ने बताया कि इसके लिए वही शिक्षक आवेदन कर सकते हैं जो कम से कम 15 वर्ष से सेवा में हों और सेवानिवृत्त होने में न्यूनतम पांच वर्ष शेष हो। 16 फरवरी से 31 मार्च तक जिला स्तरीय चयन समितियां तीन-तीन सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों का चयन करेंगी। इस संबंध में सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने ब्लाॅक में सभी विद्यालयों के शिक्षकों को आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी दें, जिससे पात्र शिक्षक आवेदन कर सकें।
आवेदन करने वाले शिक्षकों के मूल्यांकन के लिए डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है, इसमें प्राचार्य डायट अध्यक्ष, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिव, खंड शिक्षा अधिकारी सदस्य व जिलाधिकारी की ओर से नामित अधिकारी को सदस्य नामित किया जाएगा।