लखनऊ। पुलिस रेडियो संवर्ग भर्ती 2022 के हेड ऑपरेटर के अभ्यर्थियों ने सोमवार को पुलिस भर्ती बोर्ड कार्यालय का घेराव कर परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए प्रदर्शन किया। काफी देर तक चले प्रदर्शन के बाद अभ्यर्थियों की पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के महानिदेशक राजीव कृष्णा से वार्ता कराई गई। वार्ता में महानिदेशक ने मामला कोर्ट में होने का हवाला दिया और कोर्ट के आदेश के बाद ही निर्णय लेने की बात कही।
विधानभवन मार्ग स्थित उप्र. पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के बाहर प्रदर्शन में शामिल अभ्यर्थी रतन ने बताया कि 6 धनवरी 2022 को रेडियो कर्मशाला
कर्मचारी, रेडियो असिस्टेंट ऑपरेटर और रेडियो हेड ऑपरेटर के पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी। रेडियो हेड ऑपरेटर को छोड़कर अन्य पदों की भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ चुकी है, लेकिन हेड ऑपरेटर भर्ती के अभ्यर्थी तीन साल से रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ लोग योग्यता न होने पर भी फॉर्म भरा और उच्च न्यायालय में गलत तथ्यों के साथ याचिका दायर कर डिप्लोमा अभ्यर्थियों के अधिकारों का हनन करने की कोशिश कर रहे हैं।
वहीं, अभ्यर्थी शुभांकर ने कहा कि परिणाम घोषणा में देरी से उनका नुकसान हो रहा है। उम्र ज्यादा हो जाने से शारीरिक परीक्षा पास करने में दिक्कत हो सकती है। उन्होंने कहा अभ्यर्थी रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं ताकि उन्हें मालूम हो सके कौन पास हुआ है और कौन फेल हुआ है।