लखनऊ। कड़ाके की ठंड के बीच रविवार को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हुई। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। कानपुर 5.4 डिग्री तापमान के साथ प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। मौसम विभाग के मुताबिक अब कोहरे का प्रकोप बढ़ेगा। वहीं, रविवार को महोबा में ठंड की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।
रविवार को प्रयागराज में सर्वाधिक 4.8 मिमी बारिश हुई। वाराणसी, सुल्तानपुर, रायबरेली, गोरखपुर, बस्ती, बिजनौर, आगरा, कानपुर, मथुरा और बुंदेलखंड के जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बूंदाबांदी के बाद अगले 48 घंटों में प्रदेश में रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट के आसार हैं।
पछुआ हवाओं से फिर से ठंड बढ़ने की उम्मीद है। प्रदेश में 15 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के असर से फिर से बूंदाबांदी के आसार हैं।
मौसम विभाग ने सोमवार के लिए प्रदेश के 28 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
28 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत
हिमाचल-उत्तराखंड में हिमपात, कई सड़कें बंद
नई दिल्ली। हिमाचल में भारी
बर्फबारी की वजह से रविवार को दो राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 120 रूटों पर यातायात बंद करना पड़ा। शिमला- रामपुर हाईवे-5 नारकंडा में बंद है। शिमला-चौपाल मार्ग, अटल टनल और मनाली-केलांग हाईवे पर भी यातायात बंद करना पड़ा है। उत्तराखंड में भी बदरीनाथ, केदारनाथ धाम, हेमकुंड साहिब और माणा घाटी में भारी बर्फबारी से सफेद चादर बिछ गई है। सड़कें बंद होने से कई जगह वाहन फंस गए हैं।
■ दिल्ली में सुबह 8:30 बजे तक 2.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। घना कोहरा रहने से ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा। राजधानी में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, लेकिन बर्फीली हवाओं के कारण दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तर प्रदेश, हरियाणा में भी गलन वाली सर्दी महसूस की गई।