लखनऊ। प्रदेश में समूह क व ख श्रेणी के अधिकारियों को अपनी 2023-24 की एनुअल कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट (एसीआर) मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन दाखिल करनी है। सचिवालय प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि रिपोर्ट न देने पर संबंधित अधिकारियों का जनवरी का वेतन रोक दिया जाएगा।
सचिवालय प्रशासन की ओर से हाल ही में सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव व सचिव को पत्र भेजकर कहा गया है कि हाल में हुई समीक्षा में पता चला है कि बड़ी संख्या में अधिकारियों ने मानव संपदा पोर्टल पर अपनी स्व मूल्यांकन आख्या अपलोड नहीं की है। ऐसे में समीक्षा अधिकारियों समेत सभी समूह कवख श्रेणी के अधिकारियों की रिपोर्ट ऑनलाइन कराना सुनिश्चित करें। सचिवालय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव के रविंद्र नायक ने कहा है कि ऐसा न करने पर संबंधित का जनवरी का वेतन न जारी किया जाए।

- Primary ka master: जानिए : क्या यूपी के स्कूलों में होगी 15 और 18 मार्च की छुट्टी, भैया दूज-रमजान के शुक्रवार पर अवकाश की मांग
- शैक्षिक सत्र 2024-25 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक / शिक्षिका के अन्तः जनपदीय एवं अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में
- कृपया ध्यान दें: NCERT द्वारा तकनीकी समस्या का समाधान कर लिया गया है,अब आप दीक्षा के नए अपडेट वर्जन को Play Store से करें अपडेट
- मछलीशहर की विधायिका डॉ. रागिनी सोनकर के सवाल का जवाब देते बेसिक शिक्षा मंत्री👉🏻 शिक्षक/ छात्र का अनुपात/समानुपात बराबर है
- ARP : अकादमिक रिसोर्स पर्सन के आवेदन हेतु तिथि बढ़ी
उन्होंने बताया कि दो दिन पहले तक करीब चार सौ अधिकारियों की रिपोर्ट ऑनलाइन नहीं की गई थी। तकनीकी दिक्कत से कई ने रिपोर्ट ऑफलाइन भी जमा की है। इसकी अपडेट जानकारी एक-दो दिन में मिलेगी। इसके अनुसार आगे की कार्यवाही संबंधित विभाग करेंगे। ब्यूरो