नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश के मेडिकल कॉलेजों के स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए नीट-यूजी 2025 परीक्षा ऑनलाइन के बदले कागज-कलम के पुराने तरीके से ओएमआर शीट पर ही कराने का फैसला लिया है। शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालयों के बीच इस बारे में व्यापक विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार की शाम कहा, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के फैसले के आधार पर नीट- यूजी की परीक्षा इस बार पुराने तरीके से ही एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। नीट यूजी 2025 की मेरिट से एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीयूएमएस और बीएसएमएस के अलावा चार वर्षीय बीएससी डिग्री में सीट मिलेगी। परीक्षा मई में होने की संभावना है। ब्यूरो
20
previous post