चित्रकूट, शिक्षक पर बच्चों के साथ स्कूल में घिनौनी हरकत करने के मामले में पुलिस बारीकी से तहकीकात करने में जुटी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज करने के साथ ही शिक्षक को हिरासत में ले लिया था। जिससे पुलिस अधिकारियों ने अब तक कई बार पूछताछ की है। फिलहाल पुलिस साजिश या हकीकत तक पहुंचने के लिए कई बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। पीड़ित दोनो बच्चों को पुलिस ने मेडिकल परीक्षण भी कराया है।
मऊ थाना क्षेत्र के एक गांव में संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक प्रदीप कुमार पर एक अभिभावक ने अपने दो बच्चों के साथ स्कूल में घिनौनी हरकत करने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही अभिभावकों ने काफी हंगामा भी किया। पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में लेने के साथ ही उसके खिलाफ नामजद
मुकदमा दर्ज किया है। गुरुवार को पुलिस ने पीड़ित दोनो बच्चों का अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है। पुलिस अधिकारियों के साथ बेसिक शिक्षा के अफसरों ने भी आरोपित शिक्षक के अलावा स्कूल में तैनात अन्य शिक्षकों के बयान दर्ज किए गए है। खंड शिक्षाधिकारी मऊ ने शिक्षको, शिक्षामित्रों व रसोइयों के बयानों के आधार पर बीएसए को रिपोर्ट भेजी है। जिसमें आरोपित शिक्षक के कार्य व्यवहार को अच्छा बताया गया है। पुलिस ने भले ही शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन मामले को लेकर पुलिस अभी पूरी तरह से सही नहीं मानकर चल रही है। यही वजह है कि कुछ पुराने दर्ज कराए गएमामलों के साथ ही गांव में कार्य व्यवहार की भी पुलिस छानबीन करने में जुटी है। शिक्षक फिलहाल पुलिस की हिरासत में है। प्रभारी निरीक्षक मऊ विनोद कुमार राय का कहना है कि मामले की अभी जांच चल रही है। कुछ बिंदुओं पर अन्य जानकारी को भी खंगाला जा रहा है। दोनो बच्चों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।
बच्चों के बयान लग रहे रटे-रटाए
चित्रकूट। बच्चों के साथ घिनौनी हरकत किए जाने वाले मामले को फिलहाल उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ संदिग्ध मानकर चल रहा है। जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय का कहना है कि बच्चों के बयानों का एक वीडियो सोशल मीडिया में उन्होंने सुना है। जिसमें दोनो बच्चे इस तरह बयान दे रहे हैं, जैसे उनको स्टाया गया हो। बच्चों के साथ पिछले 15 दिन से घिनौनी हरकत होने की बात कही जा रही है।