यूपी की योगी सरकार अधिकारियों और कर्मचारियों की संपत्ति के घोषणा के मामले में लगातार सख्त रुख अख्तियार कर रही है। अब प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े शिक्षकों के संपत्ति का ब्योरा बताने के लिए डेडलाइन घोषित कर दी गई है। बेसिक से जुड़े शिक्षकों ने 31 जनवरी तक अगर अपनी चल-अचल सम्पत्तियों का ब्यौरा मानव सम्पदा पोर्टल पर अपलोड नहीं किया तो उन्हें वेतन नहीं दिया जाएगा। न तो उन्हें पदोन्नति मिलेगी और न स्थानांतरण ही हो सकेगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक की ओर से प्राइमरी शिक्षकों के साथ-साथ विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम एक स्पष्ट आदेश बीते सोमवार को जारी किया गया है।
36