लखनऊ । प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को शिक्षक खेल, खोज और प्रयोग आधारित शिक्षण तकनीक पढ़ाएं। सीखने की प्रकिया जितनी सरल, सुगम और आनंददायक होगी, उतनी जल्दी बच्चे सीखेंगे। बच्चे रचनात्मक रूप से तभी सीखेंगे। जब बच्चों का जुड़ाव शिक्षण अधिगम प्रक्रिया के साथ होगा। गतिविधियों से शिक्षकों और बच्चों में आत्मीय सम्बंध स्थापित होगा। डायट प्राचार्य अजय कुमार सिंह ने यह बातें गुरुवार को चिनहट के प्राथमिक विद्यालय उत्तरधौना में नवाचार मेले में शिक्षकों से कहीं। उन्होंने नई शिक्षा नीति की जानकारी दी।
14
previous post