प्रयागराज :अंतःजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के लिए परिषदीय शिक्षकों के विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट करने का समय शुक्रवार को पूरा हो गया, लेकिन स्थानांतरण के संबंध में समय सारिणी अब तक घोषित नहीं की गई।
पारस्परिक अंतःजनपदीय स्थानांतरण के लिए आनलाइन आवेदन की कार्यवाही शीतकालीन अवकाश में की जानी है, लेकिन इस अवकाश का समय बीतने में सिर्फ चार दिन शेष रह जाने के कारण शिक्षक अनिश्चय में हैं। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने बेसिक शिक्षा परिषद सचिव से जल्द समय सारिणी
घोषित करने की मांग की है, जिससे शिक्षक शीतकालीन अवकाश के अंदर ही आनलाइन आवेदन कर सकें।
बेसिक शिक्षा परिषद सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने 30 दिसंबर को परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों के शिक्षकों के अंतः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के संबंध में सभी बीएसए को पत्र जारी किया था। निर्देश दिए थे कि मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों के विवरण (पदनाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, नियुक्ति तिथि) आदि को अपडेट कर 10 जनवरी तक अपडेट करें। इस पत्र के क्रम में शिक्षकों ने अपने विवरण अपडेट कराए।