नई दिल्ली, । बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित बीपीएससी-पीटी में अनियमितता का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट में शनिवार को याचिका दाखिल कर 13 दिसंबर को आयोजित इस परीक्षा को रद्द करने की मांग की गई।
याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हो सकती है। इसमें परीक्षा रद्द करने के साथ ही, आंदोलनकारी छात्रों पर बर्बर तरीके से लाठीचार्ज और पानी की बौछार करने को लेकर पटना के जिलाधिकारी और एसपी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश की भी मांग की गई है। इसके अलावा अनियमितता की सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की अध्यक्षता में सीबीआई जांच कराने पर आदेश देने और मामले की जल्द सुनवाई का आग्रह किया गया है।
शीर्ष अदालत में दाखिल की गई याचिका में कहा गया है कि परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल से मामला गंभीर हो गया है। मालूम हो कि
13 दिसंबर को बीपीएससी-पीटी का प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए सैकड़ों प्रतियोगी छात्रों ने पटना के बापू परीक्षा केंद्र में संचालित परीक्षा का बहिष्कार किया संघर्ष का नेतृत्व करें राहुल और तेजस्वी : प्रशांत किशोर
पटना, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में अनशन पर बैठे जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव से आंदोलन का नेतृत्व करने की अपील की। वह पिछले चार दिनों से गांधी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष अनशन पर बैठे हैं। उनकी मांग बीपीएससी 70वीं पीटी को रद्द करने के साथ ही परीक्षाओं में पेपर लीक पर श्वेतपत्र जारी करने की है। प्रशांत किशोर ने रविवार को अनशन स्थल पर आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि यह आंदोलन किसी एक व्यक्ति का नहीं बल्कि बिहार की खराब व्यवस्था के खिलाफ है।