प्रयागराज प्रतियोगी छात्र-छात्राएं शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग पत्र लिखकर व विभागीय प्रमुखों की बैठक बुलाकर ई-अधियाचन मांग चुका है, लेकिन अब तक उसे अधियाचन नहीं मिला है। रिक्त पदों की स्थिति यह है कि एडेड माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की तीन वर्ष से, प्रधानाचार्यों की 10 वर्ष से ज्यादा समय से, बेसिक शिक्षा में करीब छह वर्ष से भर्तियां नहीं होने से पद रिक्त हैं। कोई ई-अधियाचन नहीं मिलने से शिक्षा सेवा चयन आयोग भर्ती कैलेंडर जारी नहीं कर पा रहा है।
एडेड माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य पद पर भर्ती वर्ष 2013 में आई थी, जो अब तक पूरी नहीं हो सकी है। 10 वर्ष से ज्यादा समय से भर्ती नहीं आने से प्रधानाचार्यों के करीब 3000 पद वर्तमान में रिक्त हैं। इसी तरह प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक भर्ती (टीजीटी) एवं प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) की भर्ती उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने वर्ष 2021 में कराई थी। वर्ष 2022 में टीजीटी-पीजीटी भर्ती के लिए आवेदन लिए गए, लेकिन उसकी परीक्षा अब तक नहीं हो सकी है। इससे 30,000 से ज्यादा पद रिक्त हैं, लेकिन विभाग की ओर से शिक्षा सेवा चयन आयोग
पिछले 10 वर्ष से ज्यादा समय से भर्ती नहीं आने से प्रधाचार्यों के करीब 30 हजार से ज्यादा पद वर्तमान में हैं रिक्त
को ई-अधियाचन नहीं मिलने से नई भर्ती प्रक्रिया ठप है। अटल आवासीय विद्यालयों में 200 से ज्यादा पदों का सृजन तो हुआ है, लेकिन अर्हता व नियमावली को लेकर भर्ती अटकी है। बेसिक शिक्षा में करीब छह वर्ष से शिक्षक भर्ती नहीं हुई, जबकि प्रति वर्ष शिक्षक सेवानिवृत्त हो रहे हैं। बेसिक शिक्षक भर्ती के प्रश्न पर विधानसभा में बेसिक शिक्षा मंत्री जवाब दे चुके हैं कि निर्धारित मानक के अनुसार शिक्षक-छात्र अनुपात विद्यालयों में बराबर है। ऐसे में बेसिक शिक्षकों की भर्ती की स्थिति अधर है।
रिक्त पदों का अधियाचन भेजने के लिए चार जनवरी को शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पाण्डेय ने बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा निदेशकों के साथ अटल आवासीय और व्यावसायिक शिक्षा के प्रमुखों की बैठक बुलाई थी। बैठक में ई-अधियाचन जल्द भेजे जाने को लेकर वार्ता हुई थी, लेकिन किसी ने अर्हता तो किसी ने पोर्टल में दिक्कतें बताई थीं। इसके अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह भी अधियाचन भेजने के लिए पत्र लिख चुके