*अति महत्वपूर्ण सूचना -*
*जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा: कक्षा –6 एडमिट कार्ड जारी ⏩
*परीक्षा की तिथि : 18 जनवरी, 2025*
*परीक्षा का समय : 11:30am से 01:30pm*
*रिपोर्टिंग टाइम : 10:30am*
*पेपर आफलाइन मोड़ में होगा। जो प्रवेश पत्र पर परीक्षा केंद्र का नाम दिया गया उसी परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र लेकर जाएं।*
*एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक*👇🏼👇
https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs
📌 ⏩ *उम्मीदवार/परीक्षार्थी के लिए निर्देश*
1. *किसी भी परिस्थिति में प्रवेश पत्र के बिना किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी*
2. *प्रवेश पत्र में विवरण को ध्यान से देखें। किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर तुरंत ज.न.वि. के प्रधानाचार्य को ईमेल द्वारा पर सूचित करें।*
3. *परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड और ब्लैक या ब्लू पेन के अलावा कोई भी सामान न ले जाएं.*
4. *परीक्षा केंद्र पर सुबह 10:30 बजे तक रिपोर्ट करना आवश्यक है*
5. *ओएमआर शीट पर लिखने के लिए नीले/काले बॉल प्वाइंट पेन का ही प्रयोग करें। पेंसिल का प्रयोग सख्त वर्जित है.*
6. *प्रत्येक प्रश्न के लिए चार वैकल्पिक उत्तर दिए गए हैं, जिन्हें A B C & D चिह्नित किया गया है और कोई भी नकारात्मक अंकन नहीं है।*
7. *परीक्षा के उसी माध्यम का प्रश्न पत्र जो प्रवेश पत्र में उल्लिखित है, प्रदान किया जाएगा। प्रश्न पत्र के माध्यम में बदलाव की अनुमति नहीं है.*
8. *उम्मीदवार को प्रत्येक खंड में अलग-अलग क्वालीफाई करना है*
9. *उत्तर बदलने, ओवरराइटिंग, काटने और मिटाने की अनुमति नहीं है*
10. *प्रदान की गई जानकारी का समर्थन करने के लिए पहचान / निवास और जन्म तिथि के किसी भी प्रमाण हेतु आधार कार्ड या सरकारी निवास प्रमाण पत्र ले जाना होगा*
*किसी भी प्रकार की सहायता/स्पष्टीकरण के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य से संपर्क किया जा सकता है।*
_@msc_