दिबियापुर (औरैया)। नॉनस्टॉप गाजीपुर बांद्रा एक्सप्रेस से कटकर जान देने वाले शिक्षक का उनके गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया। सिद्धार्थनगर जनपद के परिषदीय स्कूल में तैनात शिक्षक मोहल्ला बाबू दयारामनगर निवासी रोशन त्रिपाठी ( 35) के शव का पोस्टमार्टम के बाद पैतृक गांव अघारा लाया गया था।
शिक्षक द्वारा उठाए गए आत्महत्या के कदम को लेकर पूरी स्थिति अभी तक साफ नहीं हो सकी है। घटना के तुरंत बाद परिजनों के मौके पर पहुंच जाने को लेकर घर में विवाद की आशंका जताई जा रही है। पूरे मामले में जीआरपी ने मृतक के मोबाइल को कब्जे में लिया है।
जीआरपी चौकी फफूंद के प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि परिजनों से पूछताछ कर घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिक्षक घर से आया और ट्रैक पर आकर ट्रेन से कट गया।
घटना के कुछ देर बाद उसका भाई भी आ गया था। फिर उसके पीछे अन्य परिजन भी आ गए थे। हो सकता है कि घर में कोई विवाद हुआ हो। इसी कारण वह गुस्से में आकर उसने यह कदम उठा लिया हो। परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस से शव आने के बाद गांव अघारा ले जाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया है। मृतक के छोटे भाई ने मुखाग्नि दी है।