राजीव गांधी नेशनल एविएशन यूनिवर्सिटी (आरजीएनएयू), अमेठी, उत्तर प्रदेश ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। ये रिक्तियां एविएशन साइंस, एमबीए आदि कोर्सेज के लिए निकाली गई हैं। पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर विस्तृत विज्ञापन देख सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया जारी है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है। विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है। 36
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /
संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों के साथ संबंधित क्षेत्र में स्नातकोत्तर की डिग्री हो। पीएचडी / नेट/स्लेट या सेट उत्तीर्ण हो।
वेतनमान : 56,100-1,77,500 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष से कम
हो। आयु सीमा की गणना 31 जनवरी 2025 के आधार पर होगी। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को छूट नियमानुसार दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया : साक्षात्कार एवं
दस्तावेज सत्यापन के आधार पर।
आवेदन शुल्क : 1000 रुपये देय
होगा। एससी / एसटी वर्ग एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है। भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।
जरूरी सूचना : साक्षात्कार के लिए
चयनित होने पर आवेदन पत्र का प्रिंट एवं संबंधित दस्तावेजों, जैसे कि जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र आदि की मूल एवं फोटोकॉपी साथ लेकर आना होगा।