लखनऊ, । योगी सरकार महाकुंभ के अवसर पर प्रयागराज में विधानमंडल का विशेष संत्र आयोजित कर सकती है। इसकी कार्ययोजना पर विचार किया जा रहा है। सरकार ने इस आयोजन पर सैद्धांतिक सहमति भी दी है। इसमें महाकुंभ के महत्व व राज्य के विकास पर चर्चा होगी। सूत्रों के मुताबिक प्रयागराज में होने वाली कैबिनेट की बैठक में विशेष सत्र के आयोजन को मंजूरी मिल सकती है। कैबिनेट की बैठक में प्रयागराज से संबंधित भी कुछ निर्णय होंगे। इससे पहले 2019 में प्रयागराज में कैबिनेट की बैठक हुई थी। इसमें मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। कुम्भ् मेले के मद्देनजर विधानसभा सदस्यों के लिए विशेष कैंप लगेगा।
प्रयागराज में 2003 में हुई थी विशेष बैठक प्रयागराज में जनवरी 2003 में विधानमंडल का उत्तरशती समारोह का आयोजन हुआ था। इसमें विधानसभा व विधान परिषद सदस्यों ने हिस्सा लिया। असल में 8 जनवरी 1887 को थार्नहिल मेन मेमोरियल हॉल (पब्लिक लाइब्रेरी) में विधानमंडल की पहली बैठक हुई थी। तब उत्तर प्रदेश नार्थ वेस्टर्न प्राविंसेज एंड अवध के नाम से जाना जाता है।